खेल (18/10/2020)


आईपीएल में सट्टा लगाते पांच दबोचे

 नई दिल्ली। पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ ने आईपीएल के मैचों पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शाह कमाल (32), मोहम्म्द उमर (19), मो. इमरान (26), देवेंद्र उर्फ गोलू (26) और आकिल (24) के रूप में हुई है। पांचों के पास से कुल 28.55 लाख रुपये, 12 मोबाइल, 2 लैपटॉप, टीवी, सेट टॉप बॉक्स व अन्य सामान बरामद हुए हैं। इनमें शाह कमाल गिरोह का सरगना है। उसने पकड़े गए चारों को सट्टा लगवाने के लिए नौकरी पर रखा हुआ था है। लक्ष्मी नगर थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।