टेक्नोलॉजी (01/10/2020)


वाट्सएप्प से उठ रहा लोगों का भरोसा.

वाट्सएप्प से उठ रहा लोगों का भरोसा

दीपिका (Deepika Padukone) की चैट लीक होने के बाद 19-24 सितंबर के बीच करीबन 14 करोड़ लोगों ने टेलीग्राम को डॉउनलोड किया है. वहीं काफी यूजर्स Signal Private Messenger ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, चैट लीक के बाद सिग्नल ऐप के 44,000 यूजर्स बढ़े हैं.इन दिनों फिल्मी हस्तियों के WhatsApp चैट्स लगातार लीक हो रहे हैं. इस बीच लोगों को चैटिंग ऐप वाट्सएप्प भरोसेमंद नहीं लग रहा है. प्राइवेसी के साथ हो रहे खिलवाड़ को देखते हुए करोड़ो यूजर्स ने चैट्स के लिए WhatsApp की जगह दूसरे ऐप्स का रुख करना शुरू कर दिया है. लोगों के डर का फायदा टेलीग्राम (Telegram) और सिग्नल (Signal) जैसे चैटिंग प्लेटफॉर्म उठा रहे हैं.