स्वास्थ्य (04/10/2020)


क्या कोरोना की पहली असरदार वैक्‍सीन मिलेगा?

कोरोना वायरस  का  टीका असरदार है या नहीं, इसके शुरुआती संकेत मिलने लगे हैं। वैक्‍सीन को बनाने और वैज्ञानिक अध्ययन पर नजर रखने वाली एक कंपनी के अनुसार, अमेरिकन फार्मा कंपनी फाइजर  का डेटा अच्छा  संकेत  दे रहा है । एअरफिनिटी के अनुसार, फाइजर की वैक्‍सीन उन आधा दर्जन कोविड टीकों में से एक है जो बड़े पैमाने पर भाग-3  ट्रायल से गुज रहे हैं। कंपनी अपनी वैक्‍सीन के पहले अंतरिम अधंयन के लिए पर्याप्‍त कोविड-19 मामले से जुड़े आकड़े  जुटा चुकी है। फाइजर के मामले में पहले एनालिसिस के लिए परीकछन  में 32 इन्‍फेक्‍शंस की सीमा थी। अगर इन इन्‍फेक्‍शंस में से 76.9% (32 में से 26) ऐसे होते हैं जिन्‍हें प्‍लेसीबो दिया गया था, तो वैक्‍सीन की  बीमारी के खिलाफ असरदार मान लिया जाएगा। एअरफिनीटी  का अनुमान है कि फाइजर ने 27 सितंबर को जरूरी 32 केसेज की वैैैैधयता को पार कर सकती  है।