खबरे (28/02/2025)


Agra में अतुल सुभाष जैसा केस

पत्नी से परेशान IT कंपनी के मैनेजर ने रोते हुए बनाया वीडियो और दे दी जान 

आगरा में अतुल सुभाष जैसा केस सामने आया है, जहां पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर IT कंपनी के मैनेजर ने आत्महत्या कर ली. मैनेजर ने गले में फंदा डालकर रोते हुए लाइव वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मृतक के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. 

उत्तर प्रदेश के आगरा में पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर एक IT कंपनी के मैनेजर ने आत्महत्या कर ली. शख्स ने गले में फंदा डालकर रोते हुए लाइव वीडियो बनाया,जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शख्स ने अपनी पत्नी को आत्महत्या का जिम्मेदार बताया है. मामले में मृतक के पिता ने थाना सदर में तहरीर दी है. इस घटना ने बेंगलुरु के अतुल सुभाष सुसाइड केस की याद ताजा कर दी है.  

दरअसल, पूरा मामला आगरा जिले के डिफेंस कॉलोनी का है, जहां रहने वाले मानव शर्मा एक बड़ी आईटी कंपनी में रिक्रूटमेंट मैनेजर पद पर कार्यरत थे. मानव ने 24 फरवरी को फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. मौत को गले लगाने से पहले मानव ने रोते हुए दर्द भरा वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाए थे.